आज हम बात कर रहे हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से, जो कॉमेडियन रहे हैं, पर अब उनके साथ बड़ी ट्रैजडी हो गई है/ अमेरिका के दम पर वो तीन साल से पुतिन को ललकार रहे थे. मगर ट्रंप के आते ही दोस्ती में दरार आ गई. रूस से रिश्ता बनाने चले ट्रंप को जेलेंस्की अब तानाशाह नजर आने लगे हैं. जेलेंस्की को ट्रंप अब मामूली कॉमेडियन बता रहे हैं. ट्रंप की ये तल्खी कहीं यूक्रेन में सत्ता परिवर्तन का संकेत तो नहीं?