अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य और आर्थिक मदद रोकने का ऐलान किया है. इस फैसले से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ट्रंप चाहते हैं कि जेलेंस्की रूस के साथ शांति समझौता करें. यूक्रेन के पास अब सीमित हथियार हैं और वह ज्यादा दिन तक रूस का मुकाबला नहीं कर पाएगा. यूरोपीय देश भी लंबे समय तक यूक्रेन की मदद नहीं कर सकते. ऐसे में जेलेंस्की के पास समझौता करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.