आज हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस की एक बड़ी कामयाबी की। तेजी से कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने उस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है, जो एक्टर्स और कॉमेडियन को अगवा कर रहा था. बिजनौर और मेरठ पुलिस ने इस गैंग के 6 बदमाशों को धर दबोचा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही गैंग का मास्टरमाइंड भी शिकंजे में होगा. इस गैंग की चर्चा इसलिए है क्योंकि इसने एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल को ना सिर्फ अगवा किया, बल्कि उनसे मोटी रकम भी वसूली.