देश के कई राज्यों में आमतौर पर मई के महीने से भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन इस बार गर्मी की एंट्री जल्दी हो सकती है. जानकारों का मानना है कि 15 मार्च के बाद तापमान अचानक बढ़ जाएगा. मार्च के आखिरी सप्ताह में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जाएगा. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
Several states of the country usually experience severe heat from the month of May, but this time people may experience the heat early. Experts believe that the temperature will suddenly increase after March 15.