दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है. दिल्ली के मंगेशपुर और नजफगढ़ इलाके में पारा 49 डिग्री के पार पहुंच गया. यूपी, एमपी, राजस्थान और महाराष्ट्र के कई शहरों का यही हाल है. उत्तर भारत में ऐसे कई शहर हैं जहां पारा 47-48 डिग्री के पार जा पहुंचा है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि धीरे धीरे तापमान में गिरावट आएगी. वहीं मौसम अंडमान निकोबार में दस्तक दे चुका है. मतलब आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है.
The whole of North India including Delhi-NCR is burning with scorching heat. The mercury reached beyond 49 degrees in Mangeshpur and Najafgarh areas of Delhi. This is the condition of many cities of UP, MP, Rajasthan and Maharashtra. There are many such cities in North India where the mercury has crossed 47-48 degrees. However, meteorologists say that gradually the temperature will drop. At the same time, the weather has knocked in Andaman and Nicobar. This means that there can be relief from the heat in the coming few days.