होली आई रे आप भी होली के पूरे मूड में होंगे तो आज हम आपको इसी से जुड़ी विशेष जानकारी लेकर आए हैं. मुहूर्त के हिसाब से अब से कुछ देर बाद होलिका दहन शुरू हो जाएगा. हालांकि कई जगह होलिका जलाई भी गई है. लेकिन भद्रा के चलते इसका सही वक्त देर रात है. होलिका दहन के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिये ये रिपोर्ट.