JD Vance India Visit: उपराष्ट्रपति वेंस और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात से वीडियो की शुरुआत करते हैं. आज शाम उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अपने परिवार के साथ दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर मौजूद पीएम आवास पहुंचे. जहां पीएम मोदी उनसे गर्मजोशी से मिले और बच्चों को खूब दुलार किया. वेंस परिवार के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. वेंस के बेटे बंदगला सूट और नेहरू जैकेट में दिखाई दिए तो उनकी बेटी ने गोल्डन फ्रॉक पहना हुआ था. उपराष्ट्रपति के तौर पर जेडी वेंस की प्रधानमंत्री मोदी से ये तीसरी मुलाकात है. पहली मुलाकात पेरिस में AI समिट के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों अमेरिका में मिले, जब प्रधानमंत्री ट्रंप से मिलने गए थे.