scorecardresearch

क्या देश में हार रहा है कोरोना? देखें क्या कहते हैं आंकड़े

कोरोना महामारी से जूझ रहा हिन्दुस्तान धीरे धीरे कोरोना पर भारी पड़ने वाला है. देश में सौ करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है. इसी का नतीजा है कि करीब नौ महीने बाद 24 घंटे में संक्रमण के सबसे कम 10,423 मामले पाए गए. हालांकि इस दौरान 443 लोगों की जान भी गई. आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 107 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. इनमें से 73.74 करोड़ पहली और 33.49 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं. जिस तरह से कोरोना संक्रमित कम हो रहे हैं, उस अनुपात में कोरोना से हर दिन होने वाली मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. देखें रिपोर्ट.

India on Tuesday recorded the lowest daily Covid cases in 250 days with the country reporting 10,423 cases. The country also reported 443 COVID-related deaths. Watch this episode to understand the trend of COVID infection in India.