scorecardresearch

America- Russia की बैठक में Ukraine जंग को लेकर क्या बात हुई, क्यों Trump के रूख से चीन है परेशान?

आज हम बात कर रहे हैं अमेरिका और रूस के रिश्तों की जो रियाद में हुई बैठक के बाद बेहतर होते नजर आ रहे हैं. बात शुरू हुई यूक्रेन जंग पर. पर इसके साथ ही ट्रंप और पुतिन पुरानी रंजिश भुल कर साथ चलने का मन बना रहे हैं. इसका अच्छा परिणाम ये होगा कि जंग रूक जाएगी. मगर हो सकता है कि ये समझौता यूक्रेन और जेलेंस्की को बहुत भारी पड़ जाए. यूक्रेन को अपनी जमीन गंवानी पड़े और जेलेंस्की को अपनी कुर्सी. पहली बार ट्रंप ने अमेरिकी नीति को बदलते हुए जंग के लिए यूक्रेन को ही जिम्मेदार बता दिया है.