बांग्लादेश की यूनुस सरकार उल्टी गंगा बहाने की नीति पर चल रही है. जिस भारत ने हर कदम पर उसका साथ दिया है आज बांग्लादेश उससे बेर पालने लगा है. इसके उल्ट जिस पाकिस्तान के लड़कर बाग्लादेश ने आजादी हासिल की. अब यूनुस सरकार उसके करीब जा रही है. यहां तक की यूनुस 1971 में हुए कत्लेआम को भी नजर अंदाज करने के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान भी बांग्लादेश को भाई बता रहा है.