दिल्ली-एनसीआर में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग ने हिमाचल में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी बारिश हुई. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अगले 3-4 दिन तक मौसम में बदलाव रहने की संभावना है. राजस्थान के अलवर जिले के नौगावा में विजयदशमी के बजाय रामनवमी के दो दिन बाद रावण दहन की परंपरा है. इस साल भी 51 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दौरान कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है, जिसमें देश भर से पहलवान भाग लेते हैं. देखिए शुभ समाचार.
हाड़ों पर हल्की बारिश से मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. पहाड़ों पर मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. उत्तराखंड के चमोली, खटीमा और बागेश्वर समेत कई जिलों में बारिश हुई. जिससे तापामान में भी गिरावट हुई है और मौसम सुहाना हो गया. वहीं कर्नाटक के मंगलुरु में भी हल्की बारिश से लोगों को चुभती-जलती गर्मी से बड़ी राहत मिली. अनुमान जताया जा रहा है कि, 12 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही मेहरबान रहेगा और हल्की-फुल्की बारिश के लोगों को राहत मिलती रहेगी.
शिरडी में साईंबाबा के दरबार में बड़े ही धूमधाम से 3 दिनों तक चलने वाला रामनवमी उत्सव मनाया गया. बड़ी बात ये है कि मात्र तीन दिनों में मंदिर ट्रस्ट को रिकॉर्ड चढ़ावा मिला है...तो वहीं उत्सव के इस पावन अवसर पर पूरे मंदिर में जय श्रीराम और साईंबाबा के जयकारों की गूंज सुनाई दी. भक्तों की साईं में कितनी अटूट आस्था है. माना जाता है कि, साईं बाबा भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं और सुख-समृद्धि का वरदान देकर सभी भक्तों का कल्याण करते हैं. यही वजह है भक्त बाबा के दरबार पर लाखों करोड़ों का चढ़ावा देकर जाते हैं और मौका रामनवमी का था लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दरबार पर पहुंचे और रामनवमी महोत्सव के दौरान भक्तों ने करीब 4 करोड़ से ज्यादा का दान किया.. बाबा के दर पर नोटों का अंबार नजर आया..
अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान बढ़ने लगा है. कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, अहमदाबाद,जयपुर और पटना में पारा 40 को पार कर रहा है. तापमान बढ़ने के साथ कई जगह लू ने भी दस्तक दे दी है. पिछले 14 सालों में ये दूसरी बार है, जब लू अप्रैल के शुरुआत में ही शुरू हो गई है. इससे पहले 2022 में भी 7 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री पहुंचा था. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. अगले दो दिन लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है..मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर और पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका जताई है.
शिरडी में साईंबाबा के दर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन-पूजन किए. इस दौरान द्वारकामाई में दशकों पुरानी गेहूं की बोरी रखने की भी परम्परा निभाई गई और भक्त भी इस अनूठी परम्परा के गवाह बने. इस पावन अवसर पर पूरे मंदिर में जय श्रीराम और साईंबाबा के जयकारों की गूंज सुनाई दी. देखिए ये रिपोर्ट.
मां कालिका की महिमा अपार है... देवी का ऐसा स्वरूप जो बुराई का नाश कर भक्तों को भय, बाधा से मुक्ति देता है. शक्ति का संचार करता है. आज नवरात्र पर मां के इसी स्वरूप की पूजा-आराधना की जा रही है. देशभर के मंदिरों की तस्वीरें आपके सामने हैं. हाथ में खड्ग, गले में मुंड माला, दुष्टों का संहार करने वाली, चार भुजा वाली मां, भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं. आज मां काली के इसी स्वरुप की पूजा-अर्चना की जा रही है.
Navratri 2025, Maa Katyayani Puja: आज देशभर के मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा हो रही है. मां कात्यायनी नव दुर्गा का छठा स्वरूप है. मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था. इसलिए इन्हें कात्यायनी कहा जाता है. इनकी चार भुजाओं मैं अस्त्र-शस्त्र और कमल का पुष्प है. इनका वाहन सिंह है और ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. देशभर के मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा हो रही है. माता रानी के भक्तों का उत्साह नजर आ रहा है.
Chaitra Navratri 2025: आज देवी के पांचवें स्वरुप की आराधना की जा रही है. मां स्कंदमाता के दर्शन पूजन के लिए बड़ी तादाद में भक्त मंदिरों में पहुंच रहे हैं और आदिशक्ति के दर्शनों का लाभ ले रहे हैं. आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि स्कंदमाता की उपासना के दौरान 3 शुभ संयोग भी बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. साथ ही रवि योग और आयुष्मान योग भी बन रहे हैं. ऐसे में मां की पूजा बेहद फलदायी मानी जा रही है और देश के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की रौनक दिखाई दे रही है.
Chaitra Navratri 2025 Day 4: आज नवदुर्गा के चौथे स्वरूप यानी कूष्मांडा की पूजा हो रही है. मां कूष्माण्डा देवी की आठ भुजाएं हैं. इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है. आठवें हाथ में जपमाला है. इनका वाहन शेर है. कूष्माण्डा की पूजा करने से रोग-शोक मिट जाते हैं. इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है. मां कूष्माण्डा भक्ति से प्रसन्न होने वाली है. जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी.
आज नवरात्र का दूसरा दिन है और माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा हो रही है लेकिन आज ही के दिन माँ चंद्र घंटा की उपासना भी लगातार जारी है. असल में तृतीय तिथि क्षय होने के कारण आज ही द्वितीय और तृतीय नवरात्रि मनाई जा रही है. इसलिए आज ही माँ ब्रह्मचारिणी के साथ चंद्रघंटा की भी पूजा अर्चना की जा रही है.
चैत्र नवरात्रि की तैयारियों के बीच वैष्णो देवी में रोज़ाना 40,000 श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. इस बार नवरात्रि के दौरान भक्तों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. श्राइन बोर्ड ने भक्तों की सुविधा के लिए कई नई सेवाओं का शुभारंभ किया है. इनमें माता के प्रसाद की होम डेलिवरी सेवा, दिव्यांगों के लिए निशुल्क जगह आरक्षित करना, हेलिकॉप्टर बुकिंग में कोटा और निशुल्क बैटरी कार की सेवा शामिल हैं.