scorecardresearch

देश में आज बनने वाला है 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड , जानें क्य़ों खास है ये आंकड़ा

कोरोना से युद्ध के मोर्चे पर आज बड़ा दिन है.भारत आज उस कीर्तिमान को छूने वाला है, जो आज भी बड़े बड़े देशों के लिए सपना है.सूरज के दर्शन के साथ ही आज भी वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली है और किसी भी वक्त भारत में 100 करोड़ टीके की खबर आ सकती है.पिछले कुछ दिनों से भारत ने वैक्सीनेशन की जो रफ्तार दिखाई है, उससे दुनिया दंग है.13 जून को भारत ने 25 करोड़ टीके का आंकड़ा छुआ था.आज भारत 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच चुका है.क्य़ों खास है ये आंकड़ा और क्यों भारत की इस उपलब्धि को दुनिया दिल थामकर देख रही है.आपको बताएंगे.

Today is a big day on the war front with Corona. India is going to touch that record today, which is still a dream for big countries. The news of 100 crore vaccines can come in India. The world is stunned by the speed of vaccination that India has shown for the last few days. On June 13, India touched the figure of 250 million vaccines. Today India reached the figure of 100 crores It has been done. Watch the video to know more.