गुजरात में मौसन विभाग ने आने वाले दिनो में बिपरजॉय के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की चेतावनी दी है.वहीं इस तूफान के 5 जून के आसपास उत्तर की ओर बढ़ने की आशंका जताई है.15 जून की दोपहर इस तूफान के कच्छ के तट को पार करने की उम्मीद है.इस दौरान इसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा रह सकती है.ऐसे में सभी लोगों को घर के अंदर और सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.चक्रवात से दो दो हाथ करने के लिए एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.समंदर के तटों पर NDRF की टीमें तैनात हैं.मछुआरों को समंदर में ना जने की सलाह दी गई है.
The Meteorological Department in Gujarat has warned of Biparjoy turning into a severe cyclonic storm, while the storm is expected to move north around June 5.