scorecardresearch

Agra Highway Accident: तेज रफ्तार से भागता ट्रक...पहियों के बीच फंसे दो युवक, फिर ऐसे बची जान! देखें वीडियो

हुआ ये कि आगरा में दो बाइक सवार ट्रक से टकरा गए और दोनों युवक अपनी बाइक समेत कंटेनर के अगले हिस्से में फंस गए.. इस बीच ड्राइवर तेज रफ्तार से कंटेनर भगाता रहा. करीब 500 मीटर तक ट्रक वाला इन दो बाइक सवारों को यूं ही घसीटता रहा. तस्वीरें साफ देखा जा सकता है कि कैसे घसीटती हुई बाइक से चिंगारी निकल रही है...एक बात तो लगा ये हादसा दोनों बाइक सवारों की जाल ले लेगा...लेकिन कहते हैं जाको रखें साईंया मार सके ना कोय....इस हादसे के बाद भी दोनो बाइक सवारों की जान बच गई.