scorecardresearch

जंग के मैदान का गेमचेंजर Vikrant, देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर के बारे में जानें सबकुछ

देश का पहला स्वदेशी युद्धपोत समुद्री मोर्चे पर दुश्मन से टक्कर लेने के लिए तैयार है. इस महाबली के समंदर में उतरने से भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ेगी. IAC विक्रांत भारत में बना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसका नाम सुनते ही देश के दुश्मन खौफ में आ जाते हैं. विक्रांत के जंगी बेड़े में शामिल होने के साथ ही समंदर में ना सिर्फ भारत की ताकत में इजाफा हुआ बल्कि दुनिया के उन 5 शक्तिशाली देशों की फेहरिस्त में भारत शुमार हो गया है जो 40 हजार टन का एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने की क्षमता रखते हैं.

India's first indigenously-developed aircraft carrier (IAC) Vikrant equipped with world class facilities is set to be commissioned today.