scorecardresearch

हाईटेक ड्रोन से दुश्मन का बचना अब नामुमकिन, भारतीय वायुसेना का Project Cheetah शुरू

देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय वायुसेना ने प्रोजेक्ट चीता पर काम करना शुरू कर दिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत इजरायल से मंगाए गए हेरॉन ड्रोन को स्वदेशी तरीके से घातक बनाया जाएगा. भारतीय वायुसेना ने हेरॉन ड्रोन को अब और भी घातक और खतरनाक बनाने का फैसला किया है. इजरायल से पिछले साल मंगाए गए ये हेरॉन ड्रोन अब आत्मनिर्भर भारत की ताकत से लैस होंगे. यानि इन इजरायली ड्रोन को अब स्वदेशी हथियारों और रक्षा उपकरणों से लैस किया जाएगा. भारतीय वायुसेना ने इस प्रोजेक्ट का नाम प्रोजेक्ट चीता रखा है.

Indian Air Force (IAF) has began the work on Project Cheetah which will weaponise Israeli drones in India. Watch this show to know more.