scorecardresearch

UP Election: पहले चरण के मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्‍साह, बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें, देखें तस्‍वीरें

UP Assembly Election Phase 1: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 58 सीटों के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय 1 घंटे बढ़ाया है. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है. पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं. पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर तैनात हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों की साख दांव पर हैं. देखें पहले चरण के मतदान की तस्वीरें.

The voting for 58 seats of the Uttar Pradesh Legislative Assembly is underway. The voting began at 7 AM in the morning and will continue till 6 pm. Voters are coming out in large numbers to cast their votes. Watch this episode.