scorecardresearch

Ayodhya Diwali 2023: 21 लाख दीयों से राम की नगरी को रौशन करने की तैयारी, अलग-अलग तस्वीरों में देखिए शहर की रौनक

इस वक्त अयोध्या की रौनक देखते ही बन रही है. शहर में भव्य दीपोत्सव की तैयारी है. दीयों को सजाने का काम शुरु हो गया है. इस बार 21 लाख दीयों से राम की नगरी को रौशन करने की तैयारी है.अयोध्या का रंग कितना अनूठा नजर आ रहा है इसकी झलक आप इन छह तस्वीरें में देख सकते हैं.एक तरफ अयोध्या रोशनी से जगमग है...तो लेजर शो भी लोगों के लिए आकर्षण का विषय बना हुआ है.लोग श्रद्धापूर्वक सरयू आरती में भी शामिल हो रहे हैं.लेकिन आज सबकी नजरें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रहने वाली हैं.आज योगी सरकार राम दरबार में हाजिरी लगा रही है.

Preparations are underway for a grand festival of lights in Ayodhya. The work of decorating lamps has started. This time, preparations are being made to illuminate Ram's city with 21 lakh lamps. The laser show has also become a subject of attraction for the people. People are also participating in Saryu Aarti with devotion. Watch the Video to know more.