scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: लंबे इंतजार के बाद रामनगरी में लौटी रौनक, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में दिन-रात लगा है काम..जानें अपडेट

बड़े लंबे इंतजार के बाद राम की नगरी की रौनक लौटी आई है. सदियों की प्रतीक्षा के बाद रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजने वाले हैं. जैसे जैसे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि करीब आ रही है. वैसे-वैसे अयोध्या का रंग और भी निखर रहा है. अयोध्या की गलियां राम की धुन में मगन है. चौराहों से लेकर सरयू के तट तक रामलला के मंदिर में पधारने की प्रतीक्षा कर है. रामलला की मूर्ति के चयन का काम अंतिम चरण में है. मेहमानों को न्योता भेज दिया गया है. अयोध्या के बाद प्राण प्रतिष्ठा का सबसे ज्यादा उत्साह काशी में नजर आ रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन काशी में भव्य दीपोत्सव की तैयारियां हैं. काशी की गलियों सजाने की योजना है. अयोध्या के नए मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में भोले बाबा की नगरी काशी से भी साधु-संत और जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. यही नहीं, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वाराणसी में भी उत्सव का माहौल रहेगा. काशी में एक बार फिर दिवाली मनाई जाएगी.

The work of selecting the idol of Ramlala is in the final stage. After Ayodhya, the maximum enthusiasm for Pran Pratistha is visible in Kashi. On the day of Pran Pratistha, preparations are being made for a grand festival of lights in Kashi. There is a plan to decorate the streets of Kashi. Watch the Video to know more.