scorecardresearch

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम की सनातन एकता पदयात्रा का आज आखिरी दिन, ओरछा के राम राजा मंदिर में भव्य समापन की तैयारियां पूरी

धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा का आज अंतिम दिन है. बागेश्वर धाम से शुरु हुई ये यात्रा तमाम शहरों से गुजरकर आज ओरछा पहुंच रही है. जहां पदयात्रा के स्वागत की भव्य तैयारियां है. पिछले आठ दिनों से धीरेन्द्र शास्त्री लगातार चल रहे थे. लगातार पदयात्रा पर होने की वजह से उनके पैरों में छाले भी पड़ गए....लेकिन धीरेन्द्र शास्त्री ना थमे ना रुके...जहां से भी पदयात्रा गुजरी...लोग इस यात्रा के साथ हो लिए...मनोज तिवारी से लेकर संजय दत्त तक इस यात्रा के हिस्सा बने...आज यात्रा का नवां दिन है.