scorecardresearch

Shubh Samachar: दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई बैसाखी, रामलीला में पहुंचे सीएम धामी का महिलाओं ने किया स्वागत

शुभ समाचारों की शुरुआत में आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी तस्वीरें.जिन्हें देख कर आप फीलगुड करेंगे.इन तस्वीरों में कुदरत, भक्ति, खुशियों और महिला शक्ति के रंग हैं.पहली तस्वीर में आपको केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी एकदम अलग अंदाज में दिखाई दे रही होंगी.इसकी वजह है वैशाखी.जो दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई.यहां पंजाब के पारंपरिक डांस गिद्दा और भांगड़ा की धुन पर लोग थिरकते नजर आए.दूसरी तस्वीर वाराणसी की है.जहां गंगा आरती हो रही है.भक्ति के इस रंग में समा बांधने की कोशिश की.ड्रमर शिवमणि ने जिन्होंने आरती के धुन के साथ अपने हुनर से सबको रूबरू कराने की कोशिश की.तीसरी तस्वीर उत्तराखंड के हल्द्वानी की है.जहां आयोजित हुई रामलीला में शिरकत करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे.जहां उनका स्वागत महिलाओं ने किया. देखें शुभ समाचार.

In Delhi, Union Minister Meenakshi Lekhi is seen in a different style in the Baisakhi celebration. Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached out to participate in Ramlila organized in Haldwani, where he was welcomed by women. Watch the video to know more.