scorecardresearch

Drone Festival: देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का आगाज, जानिए तकनीक के इस मेले में क्या कुछ है खास

आज से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान पर दो दिन का ड्रोन महोत्सव शुरू हो रहा है. तकनीक के लिहाज से देखा जाए तो ये महज उत्सव नहीं है, भारत की ड्रोन क्रांति की झलक है. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ड्रोन पायलट्स से बातचीत करेंगे और इस फील्ड से जुड़े स्टार्टअप्स के लोगों से भी चर्चा करेंगे. सेना से लेकर खेती के कामों में ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है. यही नहीं सरकार भी ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बना रही है. भारत के इस ड्रोन महोत्सव में ड्रोन तकनीक को और विकसित करने पर चर्चा की जाएगी. सुरक्षा, कृषि, विज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में ड्रोन के और कारगर इस्तेमाल की संभावना तलाशी जाएगी. देखें शुभ समाचार.

India's biggest drone festival- Bharat Drone Mahotsav 2022, begins today at Delhi's Pragati Maidan. PM Modi will interact with drone pilots and startups. Watch this show to know more.