scorecardresearch

किसानों के लिए आज बड़ा दिन, शीतकालीन सत्र पर टिकी है सबकी नजरें

आंदोलन की तपस्या पर बैठे किसानों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सभी भी नजरें कृषि कानूनों के अंतिम अध्याय पर हैं. इन्हें निरस्त करने का विधेयक संसद में रखा जाएगा. इसपर विस्तार से आज हम चर्चा करने वाले हैं. बात उस युद्ध की भी करेंगे, जिसके खिलाफ पूरी दुनिया एक जुट हो गई है. कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. देखें वीडियो

The winter session of Parliament is starting from today. All eyes are also on the last chapter of agricultural laws.The bill to repeal them will be placed in Parliament.