scorecardresearch

BJP-Congress की अच्छी पहल, Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए टालीं बड़ी चुनावी रैलियां

कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में चुनावी रैलियां सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती हैं. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस ने अगले कुछ दिनों तक अपने चुनावी प्रोग्राम टालने का ऐलान किया है. यूपी में भले ही अभी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी है. लेकिन संक्रमण कभी भी फुल स्पीड से लोगों को अपने आगोश में ले सकता है. इसी आशंका के चलते 9 जनवरी लखनऊ में होने वाली पीएम मोदी की रैली स्थागित कर दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अपने सभी चुनावी प्रोग्राम को रद्द करने का ऐलान कर चुका है. देखें शुभ समाचार.

The coronavirus cases have once again started increasing rapidly in the country. In view of rising COVID cases, BJP and Congress have decided to postpone their political rallies and other programmes in poll-bound states. Watch this episode to know more about this story.