scorecardresearch

UP Board: इस बार फर्जीवाड़े का कोई चांस नहीं, ऐसे हो रही बोर्ड एग्जाम की कॉपियों की चेकिंग

यूपी बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब कॉपियों को जांचने का काम शुरु हो गया है. इस बार कॉपियों की चेकिंग की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए सभी सेंटर्स पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. यानी कॉपी कहीं भी चेक हो रही हो, उसपर लखनऊ में बैठे बोर्ड के अधिकारियों की पूरी नजर है. मॉनिटरिंग सेंटर में यूपी के सभी 18 मंडलों की अलग-अलग डेस्क बनाई गई है. जिन पर यूपी बोर्ड के अधिकारियों की ही ड्यूटी लगाई गई है. बोर्ड के अधिकारी सभी 271 सेंटरों पर हो रही कॉपियों की चेकिंग पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. देखिए शुभ समाचार.

After the completion of the UP board exams, now the work of evaluating exam copies has begun. This time the evaluation work is being monitored online. Watch this show to know more.