scorecardresearch

ब्रिटिश PM लिज ट्रस ने अपने मंत्रिमंडल में दी भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन को अहम जिम्मेदारी, बनीं गृहमंत्री

ब्रिटेन में ऋषि सुनक भले पीएम की रेस में पिछड़ गए हों लेकिन नई ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने अपने मंत्रिमंडल में भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन को अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया गया है. गृह मंत्रालय को ब्रिटेन में बेहद अहम माना जाता है. बोरिस जॉनसन की सरकार में सुएला से पहले इस पद पर प्रीति पटेल थीं. उन्होंने सोमवार को लिज के पीएम चुने जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इस पद के लिए लिज ट्रस ने सुएला ब्रेवरमैन को चुना.

In Britain, Rishi Sunak may have lagged behind in the race of PM, but the new British PM Liz Truss has given important responsibility to Indian-origin Suella Braverman in his cabinet. He has been made the Home Minister of Britain. The Home Ministry is considered very important in Britain. Prior to Suella in Boris Johnson's government, Priti Patel was in this position. He resigned from the post on Monday after Liz was elected PM. After which Liz Truss chose Suella Braverman for this position.