कोरोना के नए वेरिएंट (ओमीक्रॉन)को लेकर पूरा देश परेशान है. केंद्र से मिले निर्देशों के बाद राज्यों में हलचल तेज है. राज्य हर तरह से कोरोना के नए वेरिएंट को रोकने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसे लेकर नई गाइडलाइड भी जारी की गई है. सभी राज्यों को तत्काल आईटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और हॉट-सपॉट्स पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए है. देखें वीडियो.
The whole country is worried about the new variant of Corona. After the instructions received from the Center, there is a stir in the states. The states are making preparations to prevent new variants of corona in every way.