scorecardresearch

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ने लगी भक्तों की भीड़, देखें

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. तीसरे दिन माता के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिरों की रौनक बढ़ गई है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. श्रद्धालु माता का दर्शन कर धन्य हो जाना चाहते हैं. यूपी के औरैया से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर मंगला काली मंदिर है. कहा जाता है कि ये मंदिर सिद्ध शक्ति पीठ में शुमार है. इस मंदिर में नवरात्र के अवसर मां के दर्शन का खास महत्व है. दूर-दूर से श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने यहां पर आते हैं. देखें शुभ समाचार.

Today is the third day of Navratri and on this day Mata Chandraghanta is worshipped. Navratri is a nine-day long Hindu festival dedicated to Goddess Durga during which nine forms of Goddess Durga are worshipped. On the occasion of Navratri, thousands of devotees are reaching the temple to offer prayers.