चैत्र नवरात्रि की तैयारियों के बीच वैष्णो देवी में रोज़ाना 40,000 श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. इस बार नवरात्रि के दौरान भक्तों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. श्राइन बोर्ड ने भक्तों की सुविधा के लिए कई नई सेवाओं का शुभारंभ किया है. इनमें माता के प्रसाद की होम डेलिवरी सेवा, दिव्यांगों के लिए निशुल्क जगह आरक्षित करना, हेलिकॉप्टर बुकिंग में कोटा और निशुल्क बैटरी कार की सेवा शामिल हैं.