Chaitra Navratri 2025: आज देवी के पांचवें स्वरुप की आराधना की जा रही है. मां स्कंदमाता के दर्शन पूजन के लिए बड़ी तादाद में भक्त मंदिरों में पहुंच रहे हैं और आदिशक्ति के दर्शनों का लाभ ले रहे हैं. आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि स्कंदमाता की उपासना के दौरान 3 शुभ संयोग भी बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. साथ ही रवि योग और आयुष्मान योग भी बन रहे हैं. ऐसे में मां की पूजा बेहद फलदायी मानी जा रही है और देश के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की रौनक दिखाई दे रही है.