scorecardresearch

Char Dham Yatra 2022: इस दिन से शुरू हो रही चार धाम यात्रा, इस बार सभी यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

पिछले दो सालों में भले ही कोरोना की वजह से भक्तों का चार धाम की यात्रा का सपना अधूरा रहा हो, लेकिन इस बार आपका ये सपना हकीकत में बदलने वाला है. भक्तों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी. केदारनाथ धाम के कपाट भी 6 मई को खुल जाएंगे और बदरीनाथ धाम के दर्शन की तिथि 8 मई है. इस बार यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. इसके लिए आप टूरिज़्म पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं. देखें शुभ समाचार.

The wait of thousands of devotees is set to end as the Char Dham yatra begins from May 3. This time, registration is mandatory for all the devotees. Watch this show to know all updates about Char Dham yatra.