भगवान भास्कर की आराधना के महापर्व का आज तीसरा दिन है. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. सूर्य भगवान की उपासना के लिए घाट तैयार हैं. नदियों से लेकर तालाबों तक छठ पूजा का माहौल नजर आने लगा है. 8 नवंबर को छठ का पहला दिन था जिस दिन नहाए खाए के साथ पर्व की शुरुआत हुई थी. दिल्ली में छठ पूजा के लिए तमाम पार्कों और मैदानों में आर्टिफिशयल घाट बनकर तैयार हैं. उत्तर भारत के बाकी शहरों में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. देखें शुभ समाचार.
Today is the third day of Chhath Puja, a four-day long Hindu festival that began on Monday with the rituals of Nahay Khay. The festival will conclude on November 11. Watch this episode to see scenes of Chhath celebrations across the country especially North India.