Chhath Puja Nahay Khay: छठ को सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है. चार दिन तक चलने वाले इस खास त्योहार की शुरुआत नहाय खाय से होती है.. इस दिन व्रती महिलाएं पवित्र नदी स्नान करने के बाद पूजा करती हैं. इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल, कद्दू की सब्जी और चने की दाल को प्रसाद के तौर पर बनाया जाता है. इस दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है...यानी नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत होती है और नहाय खाय है. छठ के गीत फिजा में गूंज रहे हैं. घाटों पर स्नान के लिए व्रत करने वाली महिलाएं पहुंच रही हैं. बाजारों में खासी रौनक दिख रही है.