scorecardresearch

Mission Divyastra: चीन ने माना 'दिव्यास्त्र' का लोहा, भारत को मिसाइल टेक्नॉलाजी का बताया बड़ा प्लेयर

अभी कुछ दिन पहले भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का सफल फ्लाइट टेस्ट किया था. अब इस मिसाइल पर चीन के सरकारी अखबार ने लंबा चौड़ा लेख लिखा है. चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने इस आर्टिकल में भारत को मिसाइल टेक्नॉलाजी का बड़ा प्लेयर बताया है. चीनी मीडिया ने लिखा है कि इसमें कोई शक नहीं कि भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता मजबूत कर रहा है.

China's government newspaper Global Times has praised the Agni-5 missile. The newspaper has written that the way India's military strength is increasing. It cannot be ignored. Watch the video to know more.