scorecardresearch

Braj Holi 2025: बरसाना में रंग महोत्सव का शुभारंभ, ब्रजधाम में आने वालों के लिए खास तैयारी..देखिए रिपोर्ट

पूरे देश में फागुन के उत्सवी मौसम की रंग बहार छाई है. होली की बात हो और ब्रज का जिक्र ना हो... ऐसा कैसे हो सकता है. लिहाजा आज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे हैं. वो बरसाना में रंगोत्सव का शुभारंभ करेंगे. साथ ही आज लड्डूमार होली की भी तैयारी है. काशी भी होली के रंगों से सराबोर होने को तैयार है. इस बार बाबा विश्वनाथ को मुथरा से आए रंग-गुलाल अर्पित किए जाएंगे. वहीं राजस्थान के सीकर में चंग धाप की गूंज अभी से सुनाई देने लगी है. ये शेखावाटी होली उत्सव की परम्परा है. जिसमें लोग लोकगीत-संगीत की धुनों पर थिरकते हैं..