scorecardresearch

तीन पर्वों का महासंयोग, जानें आज कौन-कौन से पर्व मना रहा देश

आज तीन पर्वों का महासंयोग है. कल सूर्य ग्रहण था और इसी वजह से आज एक साथ तीन पर्वों का महासंयोग बना है. सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा दिवाली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को नहीं बल्कि आज हो रही है. गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है, लेकिन सूर्य ग्रहण का साया इस पर भी पड़ा. आज कई जगह पर लोग गोवर्धन पूजा के साथ ही भाई दूज का पर्व भी मना रहे हैं. हर साल भाई दूज के मौके पर चित्रगुप्त पूजा भी की जाती है.

Today is the great coincidence of three festivals. Country is celebrating Govardhan Puja, Bhai Dooj and Chitragupta Puja today.