scorecardresearch

COVID: देश में तेजी से बढ़ रहे Omicron के मामले, अस्पतालों ने की खास तैयारी, देखें

Omicron Variant Updates in India: कोरोना के नए वेरिएंट ने सर उठा लिया है और भारत भी इस नए वेरिएंट की जद में आ चुका है. जाहिर है गुजरते साल के साथ एक नई परीक्षा देश के सामने है. पहला इम्तिहान देश में नए वेरिएंट को फैलने से रोकना है, तो दूसरी परीक्षा कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने की है. राहत की बात ये है कि भारत अब तक 139 करोड़ नागरिकों तक वैक्सीन का सुरक्षाचक्र पहुंचा चुका है. लेकिन फिर भी आने वाली चुनौती इससे कहीं आगे की है. जो हाल है उससे तो यही लग रहा है कि तीसरी लहर बेहद करीब है. नए खतरे के मद्देनजर सरकार लोगों को सचेत कर रही है, तो अस्पताल भी नए वेरिएंट के मद्देनजर तैयारी में जुटे हैं. देखें शुभ समाचार.

The new variant of coronavirus is spreading rapidly in the country and now the number of Omicron cases in India has crossed the 200 mark. According to health experts, the third wave of COVID is inevitable. In such situations, the hospitals are gearing up. Watch this episode to know more.