Cyclone Dana Updates: ओडिशा और पश्चिम बंगाल तूफान दाना से दो-दो हाथ कर रहे हैं. DANA चक्रवाती तूफान की दस्तक के बाद से दोनों राज्यों के कई जिलों में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही हैं और जमकर बारिश भी हो रही है. बताया गया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के बाद वहां के जिलों में करीब पांच घंटे तक लैंडफॉल चलेगा. बेशक ये तूफान बंगाल और ओडिशा से टकराया हो, मगर मौसम विभाग की मानें तो इसका असर सात राज्यों तक दिखेगा.