scorecardresearch

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दाना की आहट, ओडिशा और बंगाल में 23 अक्टूबर को दे सकता है दस्तक

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान का इस बार दाना नाम दिया गया है...कई लोग इसे डाना भी कह रहे हैं...फिलहाल तो इस तूफान से दो दो हाथ करने के लिए बंगाल और ओडिशा सरकार ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है. मौसम विभाग का कहना है कि 23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान बन रहा है. जो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों पर असर डाल सकता है...बंगाल में कल से बारिश का दौर शुरु होने की बात भी कही गई है. प्रशासन ने मछुआरों को फिलहाल समुद्र में जाने से मना किया गया है. बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में सबसे अधिक बारिश की आशंका जताई गई है. कुल मिलाकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है... मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद राज्य सरकारों ने इस चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारी तेज कर दी है.