scorecardresearch

Delhi में सस्ता हुआ Corona Test, RT-PCR टेस्ट के अब देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

राजधानी दिल्ली की जनता को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी राहत मिली है. दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट के दाम घटाने का ऐलान किया है. जिससे अब दिल्ली के सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में RT-PCR टेस्ट की कीमत में 40 फीसदी तक की कटौती की गई है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार 3टी-मंत्र यानि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर काम कर रही है. ऐसे में कोरोना की जंग में टेस्ट के रेट घटा कर दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत दी है. अभी तक RT-PCR टेस्ट के लिए दिल्ली में लोगों को 500 रुपये चुकाने पड़ते थे. देखें शुभ समाचार.

The Delhi government has reduced the price of the RT-PCR test. The cost of the RT-PCR test has been reduced by Rs 200 for both home collection and samples collected at private hospitals and labs. Watch this episode to know more.