scorecardresearch

जहरीली बनी हुई है Delhi-NCR की हवा, प्रदूषण से निपटने के लिए क्या हो रहे प्रयास, देखें

उत्तर भारत के कई इलाकों में सांसों पर संकट मंडरा रहा है. दिल्ली-NCR के हालात बेहद खराब हैं. हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक नहीं बल्कि गंभीर स्थिति तक पहुंच चुका है. आज दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास धुंध की चादर बिछी है. दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास भी स्मॉग फैला है, विजय चौक, लोधी रोड और कनाट प्लेस की तस्वीरें भी अलग नहीं हैं. आज सुबह दिल्ली में आनंद विहार में AQI का स्तर 482 तक जा चुका है जो बेहद खराब है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के संजय नगर में AQI का स्तर 486 है. ऐसे में देश की राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं? देखें शुभ समाचार.

The air quality of Delhi-NCR deteriorated on Friday as the overall air quality index was recorded in the 'very poor' category. Meanwhile, the Delhi government will start phase two of the anti-dust campaign today. The campaign will run from November 12 to December 12. Watch this episode to know more.