आज दिल्ली एनसीआर में तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए.. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का एपीसेंटर नई दिल्ली में 5 किलोमीटर नीचे था... सुबह 5.36 बजे आए इस भूकंप से दिल्ली वालों के नींद में खलल पड़ी... जिसको जैसे पड़ा... वो घर से बाहर निकल गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. दिल्ली के धौला कुआं के पास जमीन के करीब पांच किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र... इस कारण से भूकंप के झटके तेज महसूस हुए..