बीती रात दिल्ली में जमकर बारिश हुई. केवल दिल्ली में नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश ने लोगों को राहत दी. हालांकि दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने में करीब 10 दिन का वक्त है, लेकिन राजधानी और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में प्री-मानसून एक्टिविटी शुरु हो गई है. दिल्ली-NCR में बारिश की बौछारें पड़ने और तेज आंधी चलने के बाद से मौसम खुशगवार बना हुआ है. सबसे बड़ी खुशखबरी तो ये है कि अब कम से कम इस महीने के अंत तक मौसम का कुछ ऐसा ही मिजाज बना रहेगा. देखें शुभ समाचार.
Delhi and several other parts of North India received light rain on Wednesday evening, bringing the temperature down. Watch this show to know more about this story.