scorecardresearch

12 बजे नामांकन दाखिल कर सकती हैं द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

अगला राष्ट्रपति कौन, इसे लेकर अब तस्वीर साफ होती जा रही है. आज से रायसीना की असल रेस शुरु हो रही है. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी और झारखंड की पूर्व राज्यपाल. द्रौपदी मुर्मू आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. कहा जा रहा है कि करीब 12 बजे संसद भवन में वो अपना नामांकन करेंगी. इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नामांकन पत्र में पहले प्रस्तावक बने है. इसे लेकर उन्होने ट्वीट पर अपनी खुशी का इजहार भी किया. मुर्मू अगर चुनाव जीतती हैं तो वो जनजातीय समाज की पहली और देश की द्वितीय महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी. फिलहाल राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का एलान किया है. तो वहीं नवीन पटनायक का समर्थन भी उन्हें हासिल है.

Now the picture is becoming clear about who is the next President. The real race of Raisina is starting from today. Presidential candidate from NDA and former Governor of Jharkhand. Draupadi Murmu will file her nomination today. It is being said that she will file her nomination in the Parliament House at around 12 o'clock. During this, apart from PM Modi, Home Minister Amit Shah, Defense Minister Rajnath Singh, Chief Ministers of many states will also be present with him. Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan has become the first mover in the nomination paper. Regarding this, he also expressed his happiness on the tweet. If Murmu wins the election, she will become the first woman president of the tribal society and the second woman president of the country. At present, the claim of Draupadi Murmu for the post of President is considered strong. Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy has announced the support of Draupadi Murmu. So there he also has the support of Naveen Patnaik.