scorecardresearch

दुबई में चाइनीज फ्लाइंग कार ने भरी उड़ान, जानें इसकी खूबियां

दुबई में 'फ्लाइंग कार' ने उड़ान भरी तो हर कोई देखता ही रह गया. चाइनीज टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली XPeng कंपनी की इस फ्लाइंग टैक्सी का सोमवार को दुबई में परीक्षण किया गया. इस दौरान X2 फ्लाइंग कार ने अपनी पहली सफल उड़ान भरी. दो सीटों वाली इस फ्लाइंग कार की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. ये वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग क्षमताओं से लैस है.

A Chinese Flying car with a speed of 130 kmph completed its first test flight in Dubai. Watch this show to know more.