scorecardresearch

कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान करते हुए PM Modi ने आंदोलनरत किसानों से की ये अपील, देखें

प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया. देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी जिसके कारण दीये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए. उन्होंने कहा कि इसी महीने में शुरू हो रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. आपको बता दें, तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले लगभग एक साल से चल रहा है. अपने संबोधन में किसानों से और क्या बोले पीएम मोदी, देखें.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on Friday. In his address, PM Modi announced that the government would repeal all three farm laws. PM Modi also appealed to protesting farmers to end their protest and return home. Watch.