scorecardresearch

Corona : ओमीक्रॉन वेरिएंट से लोगों को बचाना पहली प्राथमिकता, प्लानिंग में जुटा हेल्थ सिस्टम

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट से दुनिया में खौफ की स्थिति भले ही बनी हुई है लेकिन, इस माहौल से लोगों को बचाना भी जरूरी है. क्योंकि हमने जो गलतियां कोरोना की पहली और दूसरी लहर में की थी, उसी दोबारा न दोहराया जाए. ओमीक्रॉन नाम के वेरिएंट का पता लगाना भी उतना ही आसान है, जितना डेल्टा वेरिएंट का पता लगाना था. आरटीपीसीआर (RTPCR)के जरिए ही इसे डिटेक्ट किया जाता है.

The new variant of Corona found in South Africa may have created a state of fear in the world, but it is also necessary to save people from this environment. Health system started planning to fight against this variant.