इटली के आपुलिया शहर में 50वां G7 शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है. आपुलिया इटली के सबसे खूबसूरत शहरों में एक है. इस समिट के लिए इस शहर को कई खास वजहों से चुना गया है. पहली वजह उसकी भौगोलिक स्थिति है. ये शहर इटली के दक्षिण में पड़ता है और ये शहर पूर्व और पश्चिम की दुनिया को भी जोड़ता है. फिलहाल ये शहर एक और वजह से चर्चा में है. वो यहां होने वाली मेहमाननवाजी...यहां पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों का जिस अंदाज में इटली की पीएम ने स्वागत किया है. उसकी भी तारीफ हो रही है.
Italian Prime Minister Giorgia Meloni on Thursday welcomed several delegates and heads of government with a 'namaste' at the G7 (Group of Seven) Summit.