Gita Jayanti 2024: आज गीता जयंती है. दरअसल, भगवत गीता ही दुनिया का अकेला ऐसा ग्रंथ है. जिसकी जयंती मनाई जाती है. इस ग्रंथ को जीवन का सार कहते हैं. गीता मानवीय संवेदना के परिष्कार का अनुपम ग्रंथ है. गीता की बातें इंसान को सही तरह से जीवन जीने का रास्ता दिखाती हैं. गीता के उपदेश हमें धर्म के मार्ग पर चलते हुए अच्छे कर्म करने की शिक्षा देते हैं. गीता में सनातन समाज के लिए ही नहीं बल्कि विश्व मानवता के शुभ के लिए संदेश छिपा है. आज गीता जयंती पर इन्हीं पहलुओ को समझने की कोशिश करेंगे.