आश्विन माह की अमावस्या पितरों की विदाई का अंतिम दिन है, तो वहीं आज के दिन ही महालया भी मनाया जाता है. इसके अगले दिन यानी प्रतिपदा पर शारदीय नवरात्रि कल यानि 07 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही हैं. शारदीय नवरात्रि की दुर्गा पूजा में महालया का विशेष महत्व है. ये उत्सव कर्नाटक, ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर मनाया जाता है. वहीं मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां दुर्गा धरती पर आगमन करती हैं और अगले 10 दिनों तक यहीं रहती हैं. देखें शुभ समाचार.